सिलीगुड़ी, 25 जनवरी (नि.सं.)। सीमेंट लदा एक ट्रक अनियंतित्र होकर एनजेपी में रेलवे क्वार्टर की दीवार तोड़ कर अंदर घुस गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि सीमेंट लदा एक ट्रक आज दोपहर को एनजेपी से सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था।
तभी ट्रक अनियंत्रित होकर डीएस कॉलोनी इलाके में रेल क्वार्टर की दीवार तोड़कर अंदर घुस जा घुसा। घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे मेंं लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।