सिलीगुड़ी, 14 अगस्त (नि.सं.)। पुलिस ने एनजेपी थाना अंतर्गत दो इलाके में अभियान चलाकर 47 बोतल देशी शराब बरामद की है। अभियान के दौरान दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
एनजेपी थाने की सादे पुलिस की ने डीएस कॉलोनी और आईओसी गेट संलग्न इलाके में स्थित दो होटलों में अभियान चलाया। घटना में देशी शराब के साथ कमल राय और नरेश सरकार को गिरफ्तार किया गया। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।