सिलीगुड़ी, 27 सितंबर (नि.सं.)। लाॅकडाउन और कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ महीनों से ट्रेन परिसेवा बंद थी। लेकिन अनलाॅक होने के बाद ट्रेन यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
कोरोना परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस की ओर से एनजेपी स्टेशन पर कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया। रविवार को पुलिस ने एनजीपी स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों पर अभियान चलाया। बिना मास्क के यात्रा करने वाले यात्रियों को सतर्क किया गया। इसके अलावा बिना मास्क के स्टेशन परिसर में घूमने वाले लोगों को भी सतर्क किया गया।
दूसरी ओर, बिना अनुमति वाले हाॅकर स्टेशन परिसर में और ट्रेन के अंदर न जा पाये इस पर भी नजर रखी जा रही है।रेलवे पुलिस की उच्च अधिकारी सारिका कुमारी ने कहा कि उनका यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वालों दिनो में भी इस तरह के अभियान चलाया जायेगा।