सिलीगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)। रेलवे पुलिस एनजेपी स्टेशन पर हॉकर्सों पर जुल्म रही है। ऐसा आरोप लगाते हुए आईएनटीटीयूसी द्वारा अनुमोदित ऑल बंगाल तृणमूल रेलवे हॉकर्स यूनियन ने सोमवार को एनजेपी स्टेशन से एक रैली के माध्यम से आरपीएफ कार्यालय पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया है कि आज लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन के साथ ही पांच सूत्री मांगों को लेकर आरपीएफ अधिकारी के माध्यम से रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
आरोप है कि कि रेलवे पुलिस लंबे समय से स्टेशन के हॉकरों को प्रताड़ित कर रही है। उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है या जुर्माना लगाया जा रहा है। जिससे हॉकर्सों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में आईएनटीटीयूसी न्यू जलपाईगुड़ी शाखा के अध्यक्ष सुजय सरकार ने कहा कि एनजेपी स्टेशन पर हॉकर्स कई वर्षों से फेरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। भाजपा सरकार उन्हें हटाकर उद्यमियों को सुविधा देना चाहती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे पुलिस इसी तरह काम कर रही है। उन्होंने मांग की कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं, रेलवे पुलिस अधिकारी रजत कुंडगीर ने बताया कि रेलवे की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कई लोग अवैध रूप से फेरी लगा रहे हैं। उनके खिलाफ अभियान चलाया गया है। ये अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद यह है कि रेल यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।