सिलीगुड़ी, 9 जून (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन के हॉकरों को लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। ऐसे ही आरोप लगाते हुए आज तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी आंदोलन में शामिल हुए है। आरोप है कि एनजेपी सहित विभिन्न स्थानों पर आरपीएफ द्वारा हॉकरों को परेशान किया जा रहा है। इसे लेकर पहले आरपीएफ अधिकारी से गुहार लगाने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ। इस लिये हॉकरों पर हो रहे अत्याचार को बंद करने की मांग में आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा ने आज आंदोलन में शामिल हुए है।
आज आईएनटीटीयूसी के एनजेपी शाखा सचिव सुजय सरकार व जिला सचिव निर्जल दे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन के सदस्यों ने रैली के माध्सम से रेलवे थाने के सामने जाकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में आईएनटीटीयूसी के जिला सचिव निर्जल दे कहा कि रेल विभाग गरीब हॉकरों पर अत्याचार कर रहा है। अगर इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई तो वे धरने पर बैठेंगे।