सड़क की मरम्मती की मांग मेें आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा ने उठायी आवाज

सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन संलग्न सड़क की मरम्मती की मांग मेें आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा ने अपनी आवाज उठायी है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि एनजेपी स्टेशन पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े स्टेशन के रूप में जाना जाता है।


इस सड़क से रोजाना लाखों लोग यातायात करते है। लेकिन रेलवे प्रबंधन के उदासीनता के कारण स्टेशन संलग्न लगभग सभी सड़कें बेहाल पड़ी है। इसके चलते प्रदूषण के साथ-साथ हमेशा छोटी दुर्घटनाएं घटती रहती है। एनजेपी जाने के लिये जो वीआईपी सड़क है उसका भी हातल बेहाल हो गया है।अस्पताल संलग्न अंडरपास जीर्ण अवस्था में है। हालांकि, इन सभी मुद्दों से रेलवे प्रबंधन को अवगत करवाया गया था, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।

इस लिये फिर से श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा ने इस समस्या के समाधान के लिए पहल की है।आज संगठन की ओर से एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा गया है।


संगठन के अध्यक्ष प्रसेनजीत राय ने कहा कि रेलवे प्रबंधन ने उनकी मांगों को सहानुभूति के साथ देखने का आश्वासन दिया है। लेकिन उन्होंने कहा कि अगर आने वालों दिनों मेें इसका समाधान नहीं किया जाता है, तो एक बृहद आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş