एनजेपी से कोलकाता के बीच जल्द ही दौड़ेगी “वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन”: सांसद राजू बिष्ट

सिलीगुड़ी, 5 दिसंबर (नि.सं.)। एनजेपी से कोलकता के लिए जल्द ही एक नई ट्रेन परिसेवा शुरू होने जा रही है। आज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में शिकरत कर सांसद राजू बिष्ट ने ऐसे ही बात कही है।


बताया गया है कि कि आज सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन में नये वीआईपी लॉज और नये फूटओवर ब्रिज का सांसद राजू बिष्ट ने उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और रेलवे के आलाअधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि जल्द ही एनजेपी से लेकर कोलकाता तक के लिए वंदे भारत एक्स्प्रेस परिसेवा शुरू कि जाएगी। रेलवे मंत्रालय की तरफ से इस परिसेवा को शुरू करने के लिए अनुमति दी जा चुकी है। वर्तमान में रेलवे विभाग एनजेपी से हावड़ा तक रेलवे पटरी को बेहतर करने का काम कर रही है। ताकि वंदे भारत एक्स्प्रेस परिसेवा चलाने में कोई समस्या न आए। वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन चलाने के लिए काम तेज गति से चल रही है। वर्ष 2023 के अंत तक वंदे भारत एक्स्प्रेस परिसेवा एनजेपी से कोलकता के लिए शुरू हो जाएगी। सांसद ने यह भी कहा कि मोदी सरकार में कुछ भी असंभव नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले ही दार्जिलिंग मेल को एनजेपी के बजाए हल्दीबाड़ी से चलाया जा रहा है। जिसको लेकर बहुत से लोगों नाराज हो गये। लोगों की नारागजी को देखते हुए रेलवे की तरफ से एक बड़ा बदलाव लाया जा रहा है। रेल मार्ग से आवाजाही में एक बड़ा परिवर्तन करने के लिए पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्स्प्रेस की दुसरी परिसेवा शुरू होने वाली है। उत्तर बंगाल की रेलवे मार्ग को और भी ज्यादा विकसित करने के लिए रेलवे कोई कमी नही रहने देना चाहते है। एक तरह जहां वंदे भारत एक्स्प्रेस चलाने की तैयारी चल रही है।


वहीं, सेवक से रंपो तक ट्रेन परिसेवा के लिए दो टनल का काम पूरा हो चुका है। बाकि युद्ध कालीन परिस्थितियों में काम किया जा रहा है। मिरिक से कालिंपोग तक रेल परिसेवा के लिए प्रस्ताव रेलवे को मिला है। उसपर भी विचार चल रहा है। इस विषय पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जेनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता ने कहा कि वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन वर्ष 2023 के नवंबर या दिसंबर से चलने लगेगी। फिलहाल रेलवे लाइन पर काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *