सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। आईएनएनटीयुसी के नेता प्रसेनजीत राय के लोगों ने दादागिरी दिखाते हुए आज पूरे एनजेपी स्टेशन परिसर को बंद कर दिया है। गुरूवार को एनजेपी ड्राई पोर्ट में तोड़-फोड़ करने का आरोप प्रसेनजीत राय और उनके लोगों के खिलाफ उठे थे।
इस घटना के संबंध में एनजेपी पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया था। दूसरी तरफ इसके विरोध में आज एनजेपी स्टेशन परिसर में सभी बसों, वाहनों, टोटो, सिटी ऑटो की आवाजाही बंद कर दी गयी है। इसके साथ ही सभी होटल और दुकानें भी बंद है। प्रसेनजीत राय के अनुयायियों ने बताया कि आज उन्होंने काम बंद रखा है। वहीं, बंद के कारण यात्रियों और पर्यटकों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा रहा है।
एनजेपी स्टेशन पर ट्रेन से उतरे के बाद वाहन न मिलने के कारण यात्रियों को काफी देर तक इंतज़ार करना पड़ा। तो कुछ यात्रीयों कई किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद वाहन मिला। हालांकि, इस बीच पूरे स्टेशन परिसर में प्रसेनजीत राय नहीं दिखे। लेकिन, उनके समर्थक दुकानों को बंद करते नजर आये। स्थिति को देखते हुए सुबह से पूरे स्टेशन में पुलिस तैनात है।