सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं.)। रोटरी क्लब ने रेलवे को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एक विशेष पहल की है। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण बिलीवर्स की ओर से आज एनजेपी रेलवे स्टेशन पर 'बॉटल क्रशर मशीन' लगाई गई है।
बताया गया है कि यह मशीन स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफॉर्म पर लगाई गई है। इस मशीन के जरिए प्लास्टिक की बोतलों को निष्क्रिय किया जायेगा। मशीन का उद्घाटन रेलवे कटिहार डिवीजन के न्यू जलपाईगुड़ी एडीआरएम संजय चिलवारवार ने किया। इस दौरान रोटरी क्लब की ओर से किरण कायेम समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।