सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज आईएनटीटीयूसी के सदस्य बाबू दास के नेतृत्व में एनजेपी स्टेशन पर ट्रेन के सफाई कर्मियों में भोजन वितरित किया गया।
बताया गया है कि हर वर्ष इस विशेष दिन पर सफाई कर्मचारियों के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। साथ ही दोपहर के भोजन का भी वितरण किया जाता है। कोरोना की स्थिति के चलते दो साल से सभी कार्यक्रम बंद थे। इस बार करीब 300 सफाई कर्मियों को भोजन सौंपा गया है।