सिलीगुड़ी,11 मई (नि.सं.)। शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनजेपी थाना इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए इलाके की निगरानी की जाएगी।
शहर में किसी भी प्रकार के कोई अप्रिय घटना न घटे इस लिये सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने थाना इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए की पहल की। इसी के मद्देनजर एनजेपी थाना इलाके में 21 महत्वपूर्ण स्थानों पर 63 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों के माध्यम से शहर की सुरक्षा की जांच की जाएगी। आज सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरी डीपी सिंह ने एनजेपी थाना इलाके में इस कार्य का का उद्घाटन किया।
इस दौरान डीसीपी हेडक्वार्टर जय टुडू भी मौजूद थे। डीसीपी हेडक्वार्टर जय टुडू ने कहा कि यह काम 14-15 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। वर्तमान में भक्तिनगर और एनजेपी थाने में कैमरे लगाए गए हैं। सरकार की ओर से कैमरे दी गयी है। कुछ दिनों में विभिन्न स्थानों पर और कैमरे लगाए जाएंगे।