सिलीगुड़ी, 6 अक्टूबर (नि.सं.)। तस्करी से पहले 64 गायों और भैंसों को पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में एनजेपी थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित के नाम मोहम्मद महबुल, गंगा राय और मोहम्मद मुकीम है। मोहम्मद महबुल और गंगा राय बिहार के रहने वाले है जबकि मोहम्मद मुकीम उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन और दो ट्रक से बिहार से असम में मवेशी और भैंस तस्करी होने वाला है। इसी खबर के आधार पर एनजेपी थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने मंगलवार को फूलबाड़ी टोल प्लाजा पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान गूजडे वाली वाहनों की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान एक पिकअप वैन से 8 गाय, दो ट्रकों से 56 भैंस बरामद हुआ। जिसके बाद तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपी लंबे समय से इस तरह के तस्करी से जुड़े है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। आज गिरफ्तार तीनों आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।