सिलीगुड़ी,15 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने पुलिस स्टेशन के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई पहल की हैं। फिलहाल शहर के ट्रैफिक, सुरक्षा सहित कमिश्नरेट के तहत आने वाले थानों को नए सिरे से सजाया गया है।
महिला पुलिस के विश्राम घर समेत विभिन्न समस्याएं लंबे समय से हैं। थाने में महिला बैरक नहीं होने के कारण महिलाओं को आराम या अन्य संबंधित कार्यों के लिए कहीं और जाना पड़ता था। हालांकि, उस समस्या को हल करने के लिए कमिश्नर ने पहल की है। पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने आज स्वतंत्रता दिवस पर एनजेपी थाने में 10 बिस्तर वाली महिला पुलिस बैरक का उद्घाटन किया।
उन्होंने ओसी कार्यालय का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर डीसीपी हेडक्वार्टर अमिताभ माइती, डीसीपी जय टुडू, एनजेपी थाने के आसेी समीर तमांग समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। डीसीपी जोन 1 जय टुडू ने कहा कि महिला पुलिस की यह समस्या काफी समय से चली आ रही है, लेकिन पहले कोई पहल नहीं की गई।
पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद महिला बैरक बनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि सभी थानों और पुलिस चौकियों में उक्त बैरक के निर्माण पर जोर दिया गया है। कुछ अन्य समस्याएं भी हैं जिनका जल्द ही समाधान किया जाएगा।