सिलीगुड़ी,11 मई (नि.सं.)। मनोज पाल लंबे समय से एनजेपी ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। हालांकि, ट्रक मालिक और चालक उनसे खुश नहीं हैं। सचिव को जल्द से जल्द बदलने और दशरथ राय को नया सचिव बनाने की मांग में एनजेपी परिसर एक बार फिर गर्म हो गया।
बताया गया है कि आज मालिकों व चालकों ने सिंडिकेट कार्यालय को बंद कर नया अस्थायी कार्यालय बनाकर काम करना शुरू किया। ऐसे में जब इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई तो एनजेपी थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया। बाद में एनजेपी के तृणमूल श्रमिक संगठन के अध्यक्ष सुजय सरकार के तत्वावधान में एक बैठक की गई। बैठक के माध्यम से समाधान निकाला गया।
इस संबंध में अध्यक्ष सुजय सरकार ने कहा कि एनजेपी ट्रक ओनर्स एसोसिएशन में जो सचिव है उसके काम से ट्रक मालिक और चालक खुश नहीं हैं। वे लंबे समय से बदलाव की मांग कर रहे थे। उन्होंने इसे लेकर क्षोभ प्रकट किया है। जब तक चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से एक नया सचिव नहीं चुना जाता है तब तक के जिये सात सदस्यों की एक कमिटी बनाई गई है। है। यह कमिटी एनजेपी ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की सेवा करेगी।