सिलीगुड़ी ,08 जुलाई (नि.सं.)। एनजेपी ट्रैफिक गार्ड द्वारा ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ की 5वीं वर्षगांठ गुरुवार को मनाया गया। एनजेपी स्टेशन के बाहर एक कार्यक्रम के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में आम लोगों को इस दिन जागरूक किया गया।
इसके साथ ही यातायात पुलिस से जुड़े सिविक वॉलेंटियर्स को बारिश से बचाव के लिए छाते सौंपे गए। दूसरी तरफ, बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को हेलमेट पहनाया गया। इस मौके पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा मौजूद थे।