सिलीगुड़ी, 24 जनवरी (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने करीब डेढ़ किलो वजन के नकली सोने के बट के साथ दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जालसाजों के नाम जमीर अली और अरफान शेख है। जमीर अली असम का और अरफान पश्चिमी मिदनापुर का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, एनजेपी थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को तीनबत्ती मोड़ इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में तीन युवकों को घूमते देखा गया। वहीं, पुलिस को देखते ही तीनों युवक भागने लगा। जिसके बाद पुलिस की टीम ने तीन में से दो युवक को पकड़ लिया। इसके बाद युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास से करीब डेढ़ किलो वजन के नकली सोने के बट बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध सोने की नकली बट को 20 लाख रुपये में सिलीगुड़ी में बेचने वाला था। इधर, गिरफतर युवकों ने बताया कि यह बट जमीन की जुताई के दौरान मिट्टी से मिला थी। असम में इस नकली सोने की बट को अच्छी कीमत नहीं मिल रही थी। जिस वजह से वे लोग सिलीगुड़ी में एक व्यापारी को बेचने के लिए पहुंचा था।