सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। नौकरानी का काम ढूंढ रही एक महिला द्वारा बाइक चोरी करने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत हाकिमपाड़ा इलाके की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार महिला आज सुबह से ही इलाके में घूम रही थी। बताया गया है कि यह महिला कुछ घरों में जाकर नौकरानी के काम के लिए पूछ रही थी। आरोप है कि इस दौरान यह महिला उक्त इलाके ही एक फ्लैट के नीचे खड़ी हो गयी। कुछ देर बाद महिला एक वैन चालक और एक रिक्शा चालक को ले आई और फिर बाइक को वैन में रखने लगी। लेकिन जैसे ही फ्लैट के एक व्यक्ति की इस पर पड़ी। उसने तुरंत बाइक मालिक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद बाइक मालिक नीचे उतरा और फिर महिला से पूछताछ करने लगा।
इसके बाद में स्थानीय लोगों ने महिला को बिजली के खंभे से बांध कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही वैन चालक और रिक्शा चालक को भी पकड़ लिया। घटना की खबर मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस इलाके में पहुंची। इस मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। दूसरी तरफ, वैन चालक का कहना है कि महिला ने बताया था कि यह बाइक उसकी है और वो इसे बेचना चाहती है।