नौकरी से निकालने के आरोप में खाद्य विभाग के सामने धरने पर बैठा युवक

सिलीगुड़ी,25 मई (नि.सं.)। खाद्य विभाग के ऊपर एक युवक को नौकरी से निकाल देने का आरोप उठे है। इसके बाद सुकुमार बर्मन नामक उक्त युवक खाद्य विभाग के विभिन्न अधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बाद सिलीगुड़ी के खाद्य विभाग के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहा है।सुकुमार बर्मन ने कहा कि वह इस साल के फरवरी महीने से माटीगाड़ा ब्लाॅक खाद्य विभाग में ठेका कर्मी के पद पर कार्यरत था।


उसे इस साल मार्च से काम पर नहीं आने के लिये कहा गया है। इस संबंध में उन्होंने विभिन्न जगहों पर शिकायत दर्ज भी करवायी है। युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि माटीगाड़ा ब्लाॅक खाद्य विभाग में एक महिला डाटा एंट्री की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद से वह वहां काम करता था, लेकिन अचानक महिला काम में आने लगी तो उसे काम पर नहीं आने के लिये कहा गया। हालांकि खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। इस विषय पर खाद्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर श्वाशत सुंदर दास ने बताया कि सबसे पहले सुकुमार बर्मन जो उनके खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। वह पूरी तरह से निराधार है। हमारे एरिया इंस्पेक्टर ने उसे मौखिक रूप काम पर रखा था। उक्त युवक ने जिस  एजेंसी का नियुक्ति पत्र दिखाया उस एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।


उन्होंने आरोप लगाया कि सुकुमार जाली नियुक्ति पत्र लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों को ब्लैकमेल कर रहा है। खाद्य विभाग मामले की जांच कर रही है। खाद्य विभाग अधिकारी दिंपकर कुमार राय से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि सुकुमार बर्मन द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।उन्होंने किसी को काम से नहीं निकाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *