सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)। बेरोजगार युवक-युवतियों को पीडब्ल्यूडी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जामील अख्तर है।
जानकारी मिली है कि जामील ग्रामीण इलाके में पढ़े लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों से परिचय करता था। इसके बाद खुद को बेरोजगारों का मसीहा बताता। इसके बाद जामील बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का सुनहरा ख्वाब दिखाकर भरोसा में लेता। उसके बाद लाखों रुपये ऐंठ कर गायब हो जाता था।
आरोप है कि जामील ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सिलीगुड़ी के करीब 9 बेरोजगार युवक-युवतियों से करीब 27 लाख रुपये ठग चुका है। वहीं, बीते कल भी जामील अख्तर फांसीदेवा इलाके में बेरोजगारों को ठगने के लिए पहुंचा था, लेकिन इससे पहले पीड़ित युवक-युवतियों ने उसे पकड़ लिया और फांसीदेवा थाना के हवाले कर दिया। आज फांसीदेवा पुलिस ने आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी जामील अख्तर को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।