सिलीगुड़ी,1 नवंबर (नि.सं.)। नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप उत्तरकन्या में काम करने वाले दो सुरक्षा गार्डों के खिलाफ उठे है। आरोपियों के नाम मइनुल रहमान और बिष्णुपद गुप्ता हैं। ये दोनों फूलबाड़ी के रहने वाले हैं। पुलिस विष्णुपद गुप्ता को पहले ही हिरासत में ले चुकी है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। बताया गया है कि दोनों आरोपी लंबे समय से उत्तरकन्या में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। आरोप है कि मइनुल रहमान ने जलपाईगुड़ी की तीन युवतियों से सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में नौकरी दिलाने के नाम पर रूपए लिये थे।
इसके बाद आज मइनुल रहमान ने यवतियों को बिष्णुपद गुप्ता को अपने साथ लेकर उनसे मिलने के लिए उत्तरकन्या आने को कहा। लेकिन जब युवतियां वहां पहुंची और मइनुल रहमान से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
इसके बाद जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने मामले की जानकारी उत्तरकन्या के अधिकारियों को दी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बिष्णुपद गुप्ता को हिरासत में लिया। वहीं, मुख्य आरोपी मइनुल रहमान फरार है। एनजेपी पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है।