राजगंज, 21 जनवरी (नि.सं.)। उच्च प्राइमरी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक और शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक का नाम पंकज कुमार बर्मन है।
बताया गया है कि पंकज कुमार बर्मन सिलीगुड़ी के बर्दकांत विद्यापीठ के संस्कृत शिक्षक हैं। हालांकि,वह कूचबिहार के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से वह अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत हाकिमपाड़ा में रह रहे है। आमबाड़ी चौकी पुलिस ने आरोपी शिक्षक को शुक्रवार को हाकिमपाड़ा स्थित घर से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि आमबाड़ी पुलिस चौकी में अपर प्राइमरी में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लाख रुपये लेने की शिकायत की गयी थी। इस घटना में आमबाड़ी चिंतामोहन उच्च विद्यालय के शिक्षक संतोष बर्मन को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी शिक्षक को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया था। रिमांड की जांच के बाद पंकज कुमार बर्मन का नाम सामने आया। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने पंकज कुमार बर्मन को गिरफ्तार किया।
आज आरोपी को जलपाईगुड़ी जिला अदालत पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। घटना के बाद बर्दकांत स्कूल के शिक्षक हैरान है। प्रधानाध्यापक बिप्लब सरकार ने बताया कि वह 2021 से इस स्कूल में पढ़ा रहे हैं। उनके कार्यों से विद्यालय की प्रतिष्ठा प्रभावित होगी।
