नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों को चूना लगाने वाली संस्था के दो महिला गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी, 19 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में सरकारी परियोजनाओं में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाली एक संस्था के दो महिलाओं को प्रधान नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों महिलाओं का नाम साथी दास (28) और अंकिता दास गुप्ता (21) है।


बताया जा रहा है कि मेट्रोपॉलिटन के प्रधान नगर थाना अंतर्गत मार्गरेट स्कूल संलग्न इलाके में एक संस्था पिछले वर्ष नवंबर के महीने में न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर बेरोजगार युवक-युवतियों ने नौकरी देने के नाम पर रुपये लेने का आरोप लगा था। नौकरी की चाह पर जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार के अलावा विभिन्न जगहों से बहुत से बेरोजगार युवक- युवतियां सिलीगुड़ी पहुंचे।

आरोप है कि संस्था ने सभी से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले 600 रुपये लिये। इसके बाद सभी को 17 दिनों का एक ट्रेनिंग देने के नाम पर 17 हजार रुपये की मांग किया। संस्था के बातों पर फंस कर कइयों ने 17 हजार रुपये भी दे दिये। उसके बाद बाकायदा ट्रेनिंग भी हुए, लेकिन 6 महीना बीत जाने के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिली है।


जिसके बाद संस्था के फर्जीवाड़े का शिकार हुए युवक-युवतियों ने प्रधान नगर थाने में संस्था के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाया।शिकायत के बाद ही प्रधान नगर थाने की पुलिस ने 9 लोगों को प्राथमिक तौर पर पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया। वहीं,पूछताछ के बाद पुलिस ने साथी दास और अंकिता दास गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।

वहीं, ठगी के शिकार हुए युवक-युवतियों ने ने बताया कि न्यूज़ पेपर में नौकरी के विज्ञापन को देखकर उन लोगों ने उक्त संस्था के साथ संपर्क किए थे। संस्था ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले 600 रुपये लिये। उसके बाद ट्रेनिंग के नाम 17 हजार रुपये लिए। फिर भी 6 महीना बीत जाने के बाद उसे कोई नौकरी नहीं मिला। जिसके बाद उन लोगों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *