सिलीगुड़ी,16 जुलाई (नि.सं.)। बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की शिकायत के बाद मेट्रोपोलिटन की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) की टीम ने संयुक्त रूप से मामले की जांच करते हुए आज एक युवती व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लड़की का नाम शुभश्री मोदक (25) और व्यक्ति का नाम अमित मंडल (39) है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर थाना अंतर्गत जंक्शन के पास शुभश्री मोदक और अमित मंडल ने ‘आइडिल कैरियर कंसल्टेंसी” के नाम से एक कार्यालय खोला था। जिसके माध्यम से बेरोजगारों युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर लाखों रुपया उगाई करता था। आइडिल कैरियर कंसल्टेंसी के संचालक पर 20 बेरोजगार युवक-युवतियों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है। वहीं, अभी तक इन दोनों के विरुद्ध थाने में कुल 13 मामले दर्ज है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उन लोगों ने एक न्यूज पेपर में नौकरी का एड देख कर ‘आइडिल कैरियर कंसल्टेंसी” के संचालक से संपर्क किया था। इसके बाद छह लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर संचालक को 1 लाख 30 हजार रुपये करके दिए। उसके बाद भी अभी तक किसी को नौकरी नहीं मिली है।