दार्जिलिंग, 3 अप्रैल (नि.सं.)। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट ने आज दार्जिलिंग जिला शासक कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने दार्जिलिंग के चौरस्ता में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करने के दौरान राजू बिष्ट ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने दावा किया कि पहाड़ में जितने भी भ्रष्टाचार हुए है, 4 जून के बाद सब के पोल खुलेंगे। जो भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है, उनके खिलाफ सीबीआई जांच होगी। आगे उन्होंने कहा कि पहाड़ की समस्या का समाधान नजदीक आ चुका है।
दूसरी तरफ बिमल गुरुंग ने कहा कि पहाड़ का सपना एक मात्रा भाजपा पूरा कर सकती है। उन्होंने राजू बिष्ट को वोट देने के लिए आम लोगों से अपील की। बिमल गुरुंग ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहाड़ आंदोलन के दौरान जिनके हाथ निर्दोष पहाड़ वासियों के खून से सने है, उन्हें वोट न दे।
आपको बता दे कि करीब 8 साल बाद दार्जिलिंग के चौरस्ता से बिमल गुरुंग ने जनसभा को संबोधित किया है। वहीं, जनसभा के बाद एक रैली के माध्यम से राजू बिष्ट दार्जिलिंग जिला शासक कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।