सिलीगुड़ी, 30 जनवरी(नि.सं.)। आगामी 5 फरवरी से सिलीगुड़ी में उत्तरबंग फूल मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता में सिलीगुड़ी हॉर्टिकल्चर सोसाइटी के सदस्यों ने दी।
आयोजकों के अनुसार, इस वर्ष मेले में लगभग 3 हजार गमलों में फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 5 फरवरी को फूल मेले का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव करेंगे। इस अवसर पर डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
फूल मेले के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार के उद्यान पालन विभाग की पहल पर फूलों की खेती और विपणन को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही हरित संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण विषय पर चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी।
इस फूल मेले में किसान अपने द्वारा उत्पादित फूल, पौधे, फल और सब्जियों की प्रदर्शनी व बिक्री कर सकेंगे। आयोजकों का कहना है कि इससे स्थानीय किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा और देशी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तरबंग फूल मेला 5 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा।
