सिलीगुड़ी,18 जून (नि.सं.)। ब्लैक फंगस से संक्रमित एक महिला उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से फरार हो गई। बताया गया है कि गुरूवार रात को उक्त महिला ईएनटी वार्ड से फरार हो गयी। इसके बाद उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल की ओर से घटना की जानकारी मेडिकल चौकी को दी गई।
उक्त महिला दो दिन पहले आउटडोर में आई थी। तभी उसे देख कर चिकित्सकों को संदेह होने पर ने उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया। कल उनकी रिपोर्ट आई थी कि वह ब्लैक फंगस से संक्रमित हैं। बताया गया है कि महिला मुर्शिदाबाद की रहने वाली है।
महिला ने अस्पताल में भर्ती होने के समय जो मोबाइल नंबर दी थी उस नंबर से संपर्क किया जा रहा है। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि महिला से अन्य लोगों को डरने की कोई बात नहीं है। चिकित्सकों ने कहा कि अगर इलाज नहीं किया जाता है तो महिला की शारीरिक स्थिति बिगड़ सकती है और उसे सर्जरी करने की जरूरत भी है।