सिलीगुड़ी, 6 मार्च (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला सीआईटीयू की तरफ से एनआरसी, सीएए के प्रतिवाद, चाय बागान श्रमिकों की वेतन वृद्धि सहित अन्य और कई मांगों समर्थन में जेल भरो आंदोलन किया। आज सुबह सीआईटीयू की तरफ से एयरव्यू मोड़ से एक रैली निकाली गई।
इस रैली के माध्यम से सीआईटीयू ने अपनी मांगों को सामने रखा और एनआरसी ,सीएए वापस लेने की बात कही। यह रैली एयरव्यू मोड़ से शुरू हो कर विभिन्न सड़कों की परिक्रमा करते हुए महकमा शासक कार्यालय के सामने संपन्न हुई।सीआईटीयू की रैली को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस वाहीनी को तैनात किया गया था। इसके साथ ही पुलिस एक बैरीकेट बनाया था।
लेकिन सीआईटीयू के कार्यकर्ताओें ने पुलिस की बैरीकेट को तोड़ कर आगे बढ़ने लगे। तभी पुलिस ने सीआईटीयू के कार्यकर्ताओें को गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओें को व्यक्तिगत बांउड पर रिहा किया गया।