सिलीगुड़ी, 27 जनवरी (नि.सं.)। नगर निगम के मासिक मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस एनआरसी, एनपीआर व सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पेश करने जा रही है। मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम की पहली मासिक बोर्ड मीटिंग है।
मासिक बोर्ड मीटिंग में सभी से सहमति लेकर तृणमूल कांग्रेस एनपीआर, एनआरसी व सीएए के विरोध में एक प्रस्ताव पेश करेंगी। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने नगर निगम के कमिशनर सोनम वांग्दी भूटिया को लिखित रूप से प्रस्ताव दिया।
इस प्रस्ताव नगर निगम में विपक्षी दलनेता रंजन सरकार के नेतृत्व में दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही सभी सरकारी कार्यालयों को केंद्र सरकार के काले कानून को न मानने का निर्देश जारी कर दिया है।