सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (नि.सं.)। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपये ठगने के एक मामले में लिखित शिकायत के बाद सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान चंपासरी के नेताजी नगर के निवासी दीपू कुमार सिंह (27), चंपासरी निवासी मोहम्मद फारुक (28) और हैदरपाड़ा निवासी अभिषेक बिस्वास (21) के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी पर हाकिमपाड़ा चिल्ड्रन पार्क स्थित “जय माता दी सर्न ज्योति कंसल्टेंसी” के नाम पर लड़कों और लड़कियों से विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने के बहाने रूपये लेना का आरोप है।
आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।तलाशी के दौरान जांचकर्ताओं को विश्वजीत के घर पर कई पिकअप वैन मिली। पुलिस को संदेह है कि इन वाहनों से मिलावटी शराब को बिहार भेजा जाता था।