सिलीगुड़ी, 26 मई (नि.सं.)। नर्सिंग होम में स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं लिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्यसाथी कार्ड के बारे में कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार नर्सिंग होम में जाकर कड़ी चेतावनी दी। आज रंजन सरकार ने प्रधाननगर स्थित मेडिका नॉर्थ बंगाल क्लिनिक नामक एक नर्सिंग होम में पहुंचे।
नर्सिंग होम में प्रवेश के दौरान उन्होंने देखा कि स्वास्थ्य साथी कार्ड का कोई बोर्ड नहीं लगा है। इसके बाद उन्होंने नर्सिंग होम के अधिकारियों से बातचीत की तो उन्हें पता चलेगा कि वहां स्वास्थ्य साथी कार्ड स्वीकार नहीं किया जा रहा है। अभी तक स्वास्थ्य साथी कार्ड की परिसेवा शुरू नहीं हुई है। रंजन सरकार ने नर्सिंग होम प्रबंधन को बताया कि आप में से कोई भी मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य साथी कार्ड पर मरीजों का इलाज किया जाए। दूसरी ओर, नर्सिंग होम प्रबंधन ने कहा कि वे लोग कुछ समस्याओं के कारण स्वास्थ्य साथी कार्ड की सेवा शुरू नहीं कर पाए, लेकिन जल्द ही वे स्वास्थ्य साथी कार्ड की सेवा शुरू करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी के विभिन्न नर्सिंग होम में कई तरह की अनियमितताओं के आरोप उठ रहे है। कोरोना इलाज के नाम पर लाखों रुपए बिल करने का भी आरोप है। इन आरोपों की जांच करने हेतु नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्य नर्सिंग होमों में जा रहे है।