नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बदमाशों पर उद्योग में बाधा डालने का लगाया आरोप

सिलीगुड़ी,1 सितंबर (नि.सं.)। नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बदमाशों पर उद्योग में बाधा डालने का आरोप लगाया है। संगठन के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में कई शिकायतें की। संगठन के सदस्यों ने कहा कि वे पहले ही स्थानीय जिला पुलिस प्रशासन समेत राज्य के मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत दे चुके हैं।


राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि उद्योगपति राज्य में आकर निवेश करें। मुख्यमंत्री के आह्वान के मद्देनजर असम के एक उद्योगपति ने सिलीगुड़ी संलग्न राजगंज ब्लॉक इलाके में एक फैक्ट्री खोली है। हालांकि, शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन हाल ही में बदमाशों का एक दल की अत्याचारों के कारण उस फैक्ट्री का मालिक मुसीबत में पड़ गये है।

आरोप है कि एक तरफ जहां फैक्ट्री पर हमला हो रहा है। वहीं मालिक को धमकी भी दी जा रही है। ऐसे में फैक्ट्री मालिक समस्या में पड गए है। ऐसे में संगठन के सदस्यों ने समस्या को जल्द से समाधान करने की करने की मांग की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş