सिलीगुड़ी, 21 अप्रैल (नि.सं.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन की नींद बच्चा चोरी होने के बाद आखिरकार खुल गई है। प्रबंधन को अब पता चल रहा है कि मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी कैमड़ा की कमी है। जितने कैमड़े लगाए गये थे, उनमें बहुत काम ही नही कर रहा है। वहीं, सुरक्षा कर्मी की भी कमी है। जिस वजह से नए रूप से सुरक्षा के दायरे को बढ़ाया जायेगा।
दरअसल गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग से एक नवजात बच्चा की चोरी हो गई थी। बच्चा के चोरी होने के बाद मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे है। दूसरी तरफ घटना को लेकर राजनीतिक माहौल भी गर्म है। भाजपा इसे लेकर अस्पताल के सुपर को घेर रही है। सुपर से अस्पताल की सुरक्षा पर कई सवाल पूछ रहे है। जिस पर सुपर संजय मल्लिक ने माना कि मेडिकल कॉलेज परिसर में बहुत से सीसीटीवी कैमड़ा के साथ – साथ सुरक्षा कर्मीयो की भी कमी है।
इस संबंध में रोगीकल्याण समिति के साथ बैठक में मेडिकल कॉलेज की समस्या को बताया गया है, लेकिन अब तक कोई काम नही हुआ है। वहीं, उन्होंने कहा कि सिर्फ यही नही मेडिकल कॉलेज में 160 सीसीटीवी कैमड़ा लगे है। जिसमें से 40 से ज्यादा सीसीटीवी कैमड़ा खराब पड़े हुए है। जबकि प्रसूति विभाग में सुरक्षा कर्मीयों की भी कमी है।
वहीं, उन्होंने कहा कि अब से मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग में भर्ती होने वाले पेसेंट के साथ उनके परिवार वालों का भा पहचान पत्र और फोन नंबर लिया जाएगा। गेट पर जांच को और भी मजबूत किया जाएगा।
