सिलीगुड़ी, 25 मई (नि.सं.)। नवजात शिशु को जन्म देने के बाद मां की मौत हो गई। इस घटना को लेकर आज सुबह सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में मृतक के परिवार वालों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के चयनपाड़ा के निवासी सम्राट मजूमदार की पत्नी माला सरकार मजूमदार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां, 24 मई को माला ने सीजर के माध्यम से एक बच्चे को जन्म दिया।
परिवार वालों का कहना है कि शिशु के जन्म के बाद माला स्वस्थ थी। रात में उससे बातचीत भी की गयी, लेकिन आज सुबह परिवार वालों को पता चला कि माला की शारीरिक स्थिति अचानक बिगड़ गई है। जब वो माला को देखने अस्पताल पहुंचे, तब उन्हें मालूम चला कि माला की मौत हो चुकी है। जिसके बाद गुस्साए परिवार वालों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सम्भाला। दूसरी तरफ, इस विषय में अस्पताल के सुपर चंदन घोष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।