सिलीगुड़ी, 11 नवंबर (नि.सं.)। बालासन ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने के बाद अब बेली ब्रिज का निर्माण कार्य नवंबर महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए कोलकाता के माझेरहाट से ब्रिज तैयार करने का सामान पहुंच चुका है। जिसके कारण अधिकारियों ने बेली ब्रिज का निर्माण कार्य तेज गति से चलने का दावा किया है।
गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में भारी बारिश के चलते माटीगाड़ा स्थित बालासन ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया था। इधर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्रिज से वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है।
बताया गया है कि नवंबर महीने के भीतर बेली ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 10 टन के अंदर वजनी वाले वाहन ब्रिज से आवाजाही कर पाएंगे। इस दौरान ब्रिज से सिर्फ एक तरफा ही वाहनों की आवाजाही हो पाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के सहायक इंजीनियर शिशिर देव ने बताया कि नवंबर महीने तक निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कम वजन के वाहन बेली ब्रिज से आवाजाही कर पाएंगे।