राजगंज,30 मार्च (नि.सं.)। नवनिर्मित देवी चौधुरानी और भवानी पाठक मंदिर में बुधवार से पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। आज राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के देवी चौधुरानी और भवानी पाठक के मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट सबके लिए खोल दिए गए है। नवनिर्मित मंदिर को 27 मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में एक समारोह से उद्घाटन किया था।
उल्लेखनीय है कि,16 फरवरी 2018 को राजगंज के शिकारपुर चाय बागान में पारंपरिक देवी चौधुरानी मंदिर में आग लग गई थी। जिसके बाद लकड़ी के शिवालय के आकार के मंदिर को पहले की तरह उसी शैली में फिर से बनाने की मांग की गई। इलाके के लोगों की भावनाओं को समझते हुए देवी चौधुरानी और भवानी पाठक के मंदिरों को पहले की तरह ही शैली में बनाया गया। आज मंदिर सभी के लिए खोल दिया गया।
जलपाईगुड़ी जिला परिषद सभाधिपति उत्तरा बर्मन, जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु, राजगंज विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष पूर्णिमा राय, राजगंज बीडीओ पंकज कोनार सहित अन्य मौजूद थे।