सिलीगुड़ी, 10 जुलाई (नि.सं.)। चुनाव के बाद हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय बलों की एक कंपनी नक्सलबाड़ी में थे। नक्सलबाड़ी हिंदी हाई स्कूल के अधिकारी स्कूल में केंद्रीय बलों की मौजूदगी से चिंतित थे। इधर, यह खबर प्रकाशित होने के बाद केंद्रीय बल स्कूल छोड़ने लगे है।
दरअसल, केंद्रीय बल पिछले 21 जून से ही स्कूल में थे। जिससे स्कुल प्रबंधक चिंतित थे। स्कूल प्रशासन का आरोप है चार दिन कहकर 18 दिन बीत जाने पर भी केंद्रीय बलों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। जिसे लेकर स्कूल के हेडमास्टर ने नक्सलबाड़ी थाने को पत्र लिखा था। इधर, यह खबर प्रकाशित होने के बाद कार्रवाई की गई। बुधवार की सुबह से ही केंद्रीय बालों के जवानों ने स्कूल छोड़ना शुरू कर दिए है। हेडमास्टर ने कहा कि कल से स्कूल सामान्य रूप से चलाना संभव हो पाएगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
खबर प्रकाशित होने के बाद कार्रवाई, नक्सलबाड़ी हिंदी हाई स्कूल को केंद्रीय बलों ने किया खाली
10
Jul
Jul