नक्सलबाड़ी , 21 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी ब्लॉक के आदिवासी मैदान में शनिवार को दार्जिलिंग जिला पुलिस की मास्टर परेड का आयोजन किया गया। इस दिन, पुलिस अधिकारियों, महिला पुलिस और सिविक वेलेन्टियर्स द्वारा विभिन्न प्रकार का ड्रिल किया गया। इस दौरान कई पुलिस कांस्टेबलों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर दार्जिलिंग जिले के एसपी संतोष निंबालकर, अतिरिक्त एसपी मनोरंजन घोष, ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्ता और जिले के अन्य पुलिस ओसी और अधिकारी उपस्थित थे।