नक्सलबाड़ी, 25 मई (नि.सं.)। कोरोना महामारी से संकट की घड़ी में नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा विभिन्न सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कर्म में आज नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्रियां वितरण किया गया।
नक्सलबाड़ी थाना ओसी इफ्तेखार उल हसन ने बताया कि कोरोना महामारी से कई जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य समस्या उत्पन्न हो गई हैं। इसी के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों का पता लगाकर खाद्य सामग्रियां सौंपी जा रही हैं। वहीं, पुलिस के इस कार्य को आम लोगों ने सराहनीय कदम बताया हैं।