खोरीबाड़ी, 2 अप्रैल (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के रथखोला में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में 3 लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि खोरीबाड़ी के बुरागंज से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर नक्सलबाड़ी की ओर आ रहे थे। जबकि विपरीत दिशा से बालू लदा ट्रैक्टर बुरागंज की ओर जा रहा था। तभी नक्सलबाड़ी के रथखोला इलाके में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में घायल बाइक सवारों को रेस्क्यू कर नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा गया। बाद में सभी के हालत गंभीर होने के कारण उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों के नाम सुबोध सिंघो, हरिपद सिंघो और बकुल सिंघो है। तीनों घायल खोरीबाड़ी के बुरागंज के रायोमति के रहने वाले है। दूसरी तरफ, सूचना पाकर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।