नक्सलबाड़ी, 28 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में मादक पदार्थ खरीदने आया एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी का नाम मोहम्मद इरफान है। वह नक्सलबाड़ी का निवासी है।बताया गया है कि नक्सलबाड़ी के नेहाल दयारामजोत स्थित एक घर में मादक पदार्थों की बिक्री की खबर मिलने के बाद नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने वहां अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में मादक पदार्थ खरीदने आए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, पुलिस की आने की भनक लगते ही मादक व्यवसायी फरार हो गया।आरोपी के पास से 57 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 40 हजार 200 रुपये नकद बरामद किया गया। दूसरी ओर, पुलिस अभियान को देखकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष मादक पदार्थ के अभियान में आगे आए। उन्होंने कहा कि इस तरह के काम में सभी को आगे आना चाहिए। सभाधिपति ने कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी को आगे आना चाहिए। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
