नक्सलबाड़ी के डीआई फंड इलाके में सड़क दखल कर अवैध निर्माण का आरोप भाजपा नेता पर, सीपीआईएम का प्रदर्शन  

नक्सलबाड़ी,14 जून (नि.सं.)। भाजपा नेता और व्यवसायी दिलीप बारुई पर नक्सलबाड़ी के डीआई फंड इलाके में सड़क दखल कर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए सीपीआईएम ने प्रदर्शन किया है। सीपीआईएम का आरोप है कि भाजपा नेता ने डीआई फंड का रास्ता जबर दखल कर संकरा कर दिया है। 
जिसे लेकर गुरुवार को नक्सलबाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद, नक्सलबाड़ी सीपीआईएम एरिया कमेटी ने आज नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत और हाट कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा है। इस दिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। 
सीपीआईएम नक्सलबाड़ी एरिया कमेटी के सचिव विकास सरकार ने कहा कि लंबे अनुरोध के बावजूद भाजपा नेता दिलीप बारुई यह काम नहीं रोक रहें है। उन्होंने प्रशासन की तरफ से कोई कारवाई नहीं करने पर भविष्य में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
वहीं, भाजपा नेता दिलीप बारुई  ने कहा कि मैं अपनी जगह पर काम कर रहा हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीआईएम ने खुद सड़क दखल कर पार्टी कार्यालय बनाया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा निर्माण अवैध है तो वह उसे तोड़ देंगे। 
उधर, ग्राम पंचायत प्रधान जयंती किरो ने कहा कि मुझे शिकायत मिली है। मैं मामले का स्थलीय निरीक्षण करूंगी। इसके बाद मामले की शिकायत बीडीओ से करूंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomjojobetCasibomcasibom girişcasibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişjojobetjojobet girişjojobet güncel girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom giriş