नक्सलबाड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी ब्लॉक – 1 तृणमूल युवा एवं महिला कांग्रेस के तरफ से नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पापिया घोष के साथ रक्षाबंधन पर्व का पालन किया गया।
इस दिन पापिया घोष ने बागडोगरा के बिहार मोड़ पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं और यातायात पुलिस को राखी बांधी। इस दौरान पापिया घोष ने कहा कि श्रद्धपूर्वक आज इस त्योहार को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी तृणमूल कांग्रेस के भाई-बहनों के साथ मिलकर काम करना होगा।
