नक्सलबाड़ी, 22 नवंबर(नि.सं.)। भोजन की तलाश में हिरण इलाके में घुस आया है। जिसके बाद नक्सलबाड़ी के मल्लाबाड़ी में हिरण को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह खेत में हिरण को देखा। तालाब में पानी पीते समय जब स्थानीय लोगों नेहिरण को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागकर एक घर के बाथरूम में घुस गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सुचना दी। सुचना पर पानीघाटा वन विभाग और एलिफेंट स्क्वायड मौके पर पहुंचे। इसके बाद हिरण को पिंजरे में कैद किया। वन विभाग की तरफ से बताया गया कि बचाए गए हिरण को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
उत्तर बंगाल, समाचार
नक्सलबाड़ी में भोजन की तलाश में हिरण इलाके में घुसा
22
Nov
Nov