नक्सलबाड़ी,7 जुलाई(नि.सं.)। टाइम कल होने पर भी नहीं आती पानी! वही, घर के नल में भी पानी नहीं आ रही है। नक्सलबाड़ी के दक्षिण स्टेशन पाड़ा के निवासियों ने पेयजल की मांग को लेकर नक्सलबाड़ी-खोरीबाड़ी राज्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि इलाके में पिछले एक साल से पानी नहीं आ रहीहै। इलाके के लोगों को पानी लाने के लिए 3-4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस वजह से राज्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इलाक़ के लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
इस संबंध में नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि हमारे संज्ञान में मामले के आते ही पीएचई को अवगत करा दिया गया है। इसका जल्द समाधान किया जायेगा।
दूसरी ओर, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि समस्या जल्द ही हल हो जायेगी। दिसंबर तक घरों तक पानी पहुंच जाएगा।क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए सौर ऊर्जा संचालित जल परियोजना शुरू की जाएंगी।