नक्सलबाड़ी,11 सितंबर (नि.सं.)। पूरे राज्य के साथ – साथ कर्सियांग डिवीजन के नक्सलबाड़ी के टुकरियाझार रेंज कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कर्सियांग डिवीजन के एडीएफओ चिन्मय बर्मन, टुकरियाझार रेंज के रेंजर टीटी भूटिया समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे।
इस दिन शहीद वनकर्मियों की याद में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। शहीद वनकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया। एडीएफओ चिन्मय बर्मन ने कहा कि वन मंत्री के निर्देश पर कर्सियांग डिवीजन के विभिन्न ब्लॉक में वन शहीद दिवस मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2015 तक राज्य भर में 45 वन श्रमिकों की जान चली गई। इसमें कर्सियांग डिवीजन में कुल 4 वन श्रमिकों की मृत्यु हुई है।