नक्सलबाड़ी, 27 फरवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के प्रथम वर्ष के मेडिकल छात्र युवराज मिश्रा युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश लौट आया है। बताया जा रहा है कि युवराज 27 किलोमीटर बस से पहले हंगरी पहुंचा, इसके बाद बुडापेस्ट से दिल्ली होते आज बागडोगरा हवाई अड्डा पर उतरा।
इस दौरान युवराज ने सहयोग के लिए भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया। इस दिन सिलीगुड़ी महकमा शासक और परिवार के सदस्यों ने हवाई अड्डे पर युवराज का स्वागत किया। इधर, युवराज के वापस आने से परिजनों के चेहरे में खुश की मुस्कान थी।
इधर, हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए युवराज ने कहा कि भारतीय दूतावास अभी तक अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ संवाद करने में सक्षम नहीं हो पा रहे है। युवराज ने दूतावास से उन सभी को जल्द से जल्द स्वदेश लाने की अपील किया।
सिलीगुड़ी महकमा शासक श्रीनिवास वेंकट राव पाटिल ने कहा कि राज्य के रेजिडेंट कमिश्नर युवराज के संपर्क में थे। दिल्ली से बागडोगरा वापसी की व्यवस्था राज्य सरकार ने की। हालांकि और कितने छात्र फंसे है। इसकी जानकारी अभी हमारे पास नहीं है।