नक्सलबाड़ी, 24 जनवरी (नि.सं.)। एशियन हाईवे पर बालू लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी से दुर्गापुर जाते समय नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा में बालू से लदा एक ट्रक सड़क किनारे अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
ट्रक के चालक प्रेमलाल ने कहा कि गुवाहाटी में लोहा पहुंचाकर वापस आने के समय बीरपाड़ा से बालू लेकर लौट रहा था। तभी नक्सलबाड़ी के करीब अचानक स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से दुर्घटना हो गई। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।