नक्सलबाड़ी,7 अगस्त(नि.सं.)। भारत सरकार की एलिम्को संस्था की पहल और विधाननगर सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधन के तहत नक्सलबाड़ी में विकलांगता पहचान शिविर का आयोजन किया गया।
बुधवार को यूनाइटेड क्लब ऑफ नक्सलबाड़ी में मेगा पहचान शिविर में सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी, फांसीदेवा और माटीगाड़ा के विशेष आवश्यकता वाले लोग शामिल हुए। इसके अलावे शिविर में अलीपुरद्वार के विशेष आवश्यकता वाले लोग भी उपस्थित थे। शिविर में नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत व यूनाइटेड क्लब समेत विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने सहयोग किया। इस दिन दिव्यांगों की पहचान के अलावा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है की पूजा के बाद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैटरी चालित व्हीलचेयर और कान की मशीन दी जाएंगी।