नक्सलबाड़ी, 7 जुलाई (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में हर साल की तरह इस साल भी परंपरा का पालन करते हुए रथयात्रा उत्सव मनाया जा रहा है। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने रविवार को रथ की रस्सी खींचकर 54वीं रथ यात्रा की शुरुआत की। इस दिन नक्सलबाड़ी के अलावा अन्य स्थानों पर रथयात्रा निकाली जाती है। रथयात्रा के अवसर पर बहुत से लोग एकत्रित होते हैं। इस दिन सभाधिपति अरुण घोष ने रथ के सामने सड़क पर झाड़ू भी लगाए।
नक्सलबाड़ी रथखोला रथ पूजा समिति के सचिव सत्यनारायण गोस्वामी ने कहा कि रथ के मौके पर शाम से भीड़ बढ़ेगी। रथ को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए 120 स्वयंसेवकों को लगाए गए है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे और पुलिस निगरानी भी है। पूजा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है। मेले में 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।
सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि इस पारंपरिक रथयात्रा उत्सव में काफी लोग जुटेंगे। यह रथ न सिर्फ नक्सलबाड़ी बल्कि पूरे महकमे में सबसे लोकप्रिय रथ है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने नक्सलबाड़ी में रथ यात्रा की शुरुआत
07
Jul
Jul