नक्सलबाड़ी, 04 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत शांतिनगर में आज एक व्यक्ति का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया है। मृतक का नाम मंगलू राय (45) बताया गया है।
मिली जानकारी आज सुबह शांतिनगर चाय बागान में एक पेड़ से एक व्यक्ति का फंदे से झूलता हुआ शव स्थानीय लोगों ने देखा। तत्पश्चात इसकी सूचना नक्सलबाड़ी थाना पुलिस को दिया गया।
सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।